पलामू, सितम्बर 4 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने बुधवार को हरिहरगंज थाना का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बिहार राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस के साझा अभियान एवं थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर भी सख्ती बढ़ाने आदि की समीक्षा की। थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने व क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआइजी को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डीआईजी ने थाने के सभी पदाधिकारी व जवानों का टर्न आउट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना सिरिस्ता में संधारित अभिलेखों का अवलोकन करने पर सही पाया। उन्होंने कहा कि सरकार की पॉलिसी के कारण प्रेरित होकर जे...