सिमडेगा, जनवरी 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। खूंटी में आदिवासी नेता सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में शनिवार को झारखंड बंद का समर्थन करने की अपील की गई है। शुक्रवार की शाम आदिवासी समन्वय समिति के लोगों ने मशाल जुलूस निकाल कर बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोमा मुंडा हत्याकांड के मुख्य साजिश को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है। तब तक आदिवासी संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर जिप सदस्य अजय एक्का, नील जस्टीन बेक, रोशन डुंगडुंग, विकास कंडुलना आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...