घाटशिला, अक्टूबर 30 -- घाटशिला, संवाददाता। चुनाव के बाद घाटशिला में हर हाल में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बल्ड बैंक की स्थापना करवायेंगे। हेमंत सरकार झारखंड फ्लेवर वाली सरकार है और काफी बेहतर काम कर रही है। उन्होंने बालमुचू के मुद्दे पर कहा कि उन्हे कोई गिला शिकवा है तो पार्टी में आकर अपनी बातों को रखें, हाई कमान का फैसला कोई हो उसे मानना ही पड़ेगा। उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बुधवार को घाटशिला के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार विकास के प्रति विश्वास नहीं रखती है। देश के जितने कल-कारखाना हैं, उन्हें एक-एक कर बंद कर देश में बेरोजगारी बढ़ा रही है, जहां तक चंपाई सोरेन की बात है तो वह पुत्र मोह में पड़कर अपना अस्तित्व तो मिटा ही रहे हैं, पार्टी को भी हासिये पर लाकर खड़ा कर रहे हैं।...