लातेहार, अगस्त 28 -- चंदवा प्रतिनिधि। झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन की बैठक बुधवार को यूनियन कार्यालय रामजतन भवन चंदवा में हुई। जिसकी अध्यक्षता मो. अलाउद्दीन पप्पू ने किया। बैठक में सर्वप्रथम 23 अगस्त को तेलंगाना के मजदूर नेता एवं भाकपा के पूर्व महासचिव कामरेड सुधाकर रेड्डी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि उनके निधन से मजदूर आंदोलन के साथ-साथ वामपंथी आंदोलन को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई आने वाले दिन में संभव नहीं है। बैठक में 30-31 अगस्त 2025 को झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के प्रथम सम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी साथियों ने अहम भूमिका निभाने की बात कही। वहीं सम्मेलन की सफलता के लिए सर्व समिति से स्वागत समिति का गठन किया गया। जिस...