देवघर, सितम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि झारखंड डेंटल संगठन (झासा) की ओर से रविवार को एक दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राज्य के दंत चिकित्सकों को नई तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराना और संगठन को और मजबूती प्रदान करना था। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में दंत चिकित्सक उपस्थित हुए। झारखंड डेंटल संगठन की कॉन्फ्रेंस ने दंत चिकित्सकों को न केवल नई जानकारियां दीं, बल्कि आपसी सहयोग और संगठन की मजबूती की दिशा में भी एक नई राह दिखाई। उपस्थित चिकित्सकों ने इस तरह के आयोजन को समय की आवश्यकता बताया और भविष्य में भी निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। दीप प्रज्वलन का कार्य संगठन के संरक्षक डॉ. शरद कुमार, डॉ. रंजन देव, डॉ. डीके भगत, डॉ. चंदन कु...