चतरा, सितम्बर 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड टेनिस क्रिकेट टीम सातवें जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रविवार को मथुरा रवाना हुई। जिला परिषद उपाध्यक्ष सह टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। यह प्रतियोगिता 16 से 19 सितंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित होगी। टीम के साथ झारखंड के नेशनल टेनिस क्रिकेट अंपायर प्रेम राणा भी साथ गये, जिन्हें पहली बार नेशनल अंपायरिंग का अवसर मिला है। रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय झारखंडवासियों को देते हुए टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर और सचिव मिनाक्षी गिरी का विशेष आभार प्रकट किया। अध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी न...