महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली में चल रही आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल खेला गया। इस मैच में झारखंड की टीम को हराकर जम्मू कश्मीर ने खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच के पहले हाफ में झारखंड की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए बराबरी हासिल की। दूसरे हाफ में झारखंड ने एक और गोल दागकर मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली, जिससे मैच और भी रोमांचक हो गया। इसके बाद दोनों टीमों ने अपनी आक्रामकता बढ़ा दी। पूरे 90 मिनट तक मैदान पर जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। झारखंड जहां मजबूत रक्षापंक्ति के सहारे बढ़त बचाने की कोशिश करता रहा, वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम लगातार आक्रमण कर गोल की तलाश में जुटी रही। मैच के अंतिम पांच मिनट शेष रहते जम्मू-कश्मीर की टी...