लोहरदगा, दिसम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और झारखंड नवनिर्माण दल की प्रदेश समिति की बैठक लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखण्ड स्थित कोराम्बे कोयल नदी तट पर दल के जिला प्रभारी सह प्रदेश समिति सदस्य सोमे उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आईपीएफ के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2026 झारखंड को भ्रष्टाचार, शोषण, बेरोजगारी, पलायन, मानव तस्करी जैसी ज्वलंत समस्याओं से बचाने की तैयारी का साल होगा। पार्टी हर स्तर पर जनमोर्चा बंदी कर धारदार आंदोलन की तैयारी करेगी। अलग राज्य के 25 वर्षों में राज्य के आदिवासी और मूलवासी की स्थिति खराब हुई है। वहीं भ्रष्ट व्यवस्था में लिप्त राजनेता, नौकरशाह और बिचौलिए मालामाल हैं। श्री सिंह ने पार्टी के जिम्मेवार नेताओं से पार्टी की ...