नई दिल्ली, जून 19 -- सुरक्षा बलों ने पोड़ाहाट जंगल को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। प. सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र के चितपील से 14 आईईडी बम और 52 किलो विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों के इरादों पर पानी फेर दिया है। बम सीरीज में कनेक्टेड थे, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सरायकेला जिले के सीमावर्ती चितपील क्षेत्र में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन में डंप से एक-एक किलो के 52 पॉली बैग विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। टोकलो थाना में केस दर्ज किया गया है। चितपील के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाने और गोला बारूद छिपाकर रखे जाने की सूचना थी। एसपी ने कहा कि फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।पॉली बैग में मिले 52 किलो विस्फोटक टोकलो थाना क्षेत्र के चितपील से 14 आईईडी बम व 52 ...