गिरडीह, दिसम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज डुमरी में एनसीसी इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को विजय दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा सुजीत कुमार माथुर व संचालन एनसीसी पदाधिकारी प्रो राजेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया था एवं पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर एक नया देश-बांग्लादेश का अभ्युदय हुआ था। एनसीसी पदाधिकारी प्रो राजेश प्रसाद ने कहा कि आज भारतीय सेना के अदम्य शौर्य एवं साहस तथा बलिदान को स्मरण एवं सम्मान करने का दिन है। आज ही के दिन 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे घुटने टेके थे। इस कार्यक्रम को प्रो घनश्याम यादव, परीक्षा नियंत्रक डा बद्री नारायण प्रसाद, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो र...