रांची, अक्टूबर 31 -- देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर शुक्रवार को इस साल के'केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक' से सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा की गई। इस सूची में झारखंड के उन 14 जांबाज अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के नाम भी हैं, जिन्होंने बोकारो जिले में एक विशेष नक्सल विरोधी अभियान के दौरान असाधारण वीरता का परिचय दिया था। इस साल इस पदक के विजेताओं में प्रदेश के दो IG, दो DIG, एक SP, दो SI और छह कांस्टेबल शामिल हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के उत्कृष्टता पदक 2025 के इस वर्ष के विजेताओं में आईजी होमकर अमोल विनुकांत, आईजी ऑपरेशन माइकल राज एस, डीआईजी इंद्रजीत महाथा, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी, डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार, ...