जमशेदपुर, अक्टूबर 27 -- जमशेदपुर, संवाददाता। कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा हुई। सचिव जेपी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारी उपस्थित रहे। जेपी सिंह ने कहा कि लक्ष्य झारखंड के हर जिले में बास्केटबॉल का मजबूत ढांचा तैयार करना है, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। पदाधिकारियों ने झारखंड बास्केटबॉल के सतत विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह राज्य के खेल विकास का प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि के रूप में केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन नायर और मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम भी मौजूद थे। ...