रांची, अक्टूबर 23 -- झारखंड के नेता प्रतिपक्ष, भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने सरकारी अधिकारियों पर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि राज्य के कुछ सीनियर अधिकारियों के पास 7-8 तक मोबाइल फोन हैं। इनके पास कई मोबाइल नंबर हैं। सरकारी नंबर अलग है। प्राइवेट नंबर अलग है। सीक्रेट नंबर अलग है, जो सेटिंग-गेटिंग और धंधे के लिए प्रयोग होता है। बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा-"आज सुबह लगभग 11 बजे मैंने जनसरोकार से जुड़े एक मामले में बात करने के लिये बोकारो जिले के एसपी, डीसी और एसडीओ को उनके सरकारी एवं ग़ैर सरकारी नंबरों पर कॉल किया और करवाया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ...