रांची, दिसम्बर 24 -- झारखंड में बैंक ऑफ इंडिया में सैलरी अकाउंट रखने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों, अवकाश प्राप्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों को एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा (हवाई दुर्घटना में मौत होने पर दो करोड़ रुपए) समेत विभिन्न बैंकिंग सेवाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में राज्य सरकार तथा बैंक ऑफ इंडिया के बीच राज्यकर्मियों के वेतन एवं पेंशन खाता पैकेज को लेकर एमओयू हुआ। इस पर वित्त विभाग के विशेष सचिव संदीप सिंह एवं बैंक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक, रांची अंचल के संजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने पचास लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया: इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्घटना में मृत जेबीवीएनएल कर्मी प्रमोद लकड़ा की पत्नी मंजू लकड़ा...