रामगढ़, नवम्बर 19 -- झारखंड के रामगढ़ में शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान 21 साल के एक अग्निवीर की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए बुधवार को सेना के अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ कैंटोनमेंट के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोहगढ़ गांव के रहने वाले अग्निवीर जशनप्रीत सिंह (21) के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब जशनप्रीत, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में अपनी रेगुलर फिजिकल ट्रेनिंग कर रहा था, तभी उसने सांस फूलने की शिकायत की थी। सेना ने कहा कि हम जशनप्रीत की हिम्मत और लगन को सलाम करते हैं, जिसने ड्यूटी करते हुए जान दे दी। इस बारे में सेना ने एक बयान जारी किया, जिसमें उसने बताया, 'मंगलवार को 21 साल के रिक्रूट ने सांस फूलने की शिकाय...