रांची, अगस्त 27 -- Jharkhand Mausam: झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया है कि रांची समेत झारखंड में दो दिन राहत के बाद फिर आफत की बारिश होने वाली है। राज्य के सभी हिस्सों में 29 अगस्त से बारिश होने के आसार हैं। जबकि, कोल्हान और संताल परगना के जिलों में 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 29 से 31 अगस्त तक पूरे बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसमें झारखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। आइए जानते हैं पूरे झारखंड के मौसम का हाल। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी उत्तरी तट, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटीय भाग पर एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है। यह अगले 48 घंटे के दौरान और व्यापक होकर पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ...