बांका, दिसम्बर 28 -- बाराहाट(बांका) | निज प्रतिनिधि बांका क्षेत्र के ढाका गांव में शनिवार को राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों की खास चहल-पहल देखने को मिली। अवसर था झारखंड सरकार में मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव की दिवंगत माता प्राणवती देवी के श्राद्ध कर्म का। इस दौरान झारखंड एवं बिहार के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विशेष रूप से ढाका गांव पहुंचे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर सबसे पहले ढाका मोड़ स्थित महंत अयोध्या प्रसाद डिग्री कॉलेज परिसर में उतरा, जहां पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने उनकी अगवानी की और बुके भेंट कर स्वागत किया। इ...