नई दिल्ली, अगस्त 28 -- झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के एचईसी में स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत को लेकर मेडिकल टीम निगरानी में है और उपचार जारी है। मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक अस्पताल गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई लोग मंत्री की स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल में हैं। बीायत खराब होने की खबर मिलते ही चार मंत्री विधानसभा से आनन-फानन में निकले और अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हफीजुल हसन को देखने के लिए पारस अस्पताल पहुंचे हैं। गौरतबल है कि जून महीने में दिल्ली में हफीजुल हसन के हार्ट का बाईपास ऑपरेशन हुआ था । इस...