रांची, अक्टूबर 11 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी एकबार फिर चर्चा में हैं। उनको चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े होकर हाथ हिलाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस प्रकरण पर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। कृष ने हाल ही में गाड़ियों के काफिले के साथ चलती कार के सनरूफ से खड़ा होकर वीडियो शूट कराया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।रिपोर्ट तलब वायरल वीडियो में कृष अंसारी को सनरूफ से बाहर खड़े होकर दृश्य को कैद करते देखा गया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है। उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने इस घटना पर संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्...