बोकारो, अक्टूबर 3 -- झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस ने रहवासी इलाके में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई अंजाम दिया गया। इस दौरान नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी में स्थित उस मकान पर छापा मारा, जहां इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि छापेमारी में आरोपी शनि कुमार (26 वर्ष, निवासी प्लॉट संख्या 155, को-ऑपरेटिव कॉलोनी) और निखत परवीन (26 वर्ष, निवासी मोमिनपुर रोड, कोलकाता) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी शनि कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वह कोलकाता से महिलाओं को ...