जमशेदपुर, अक्टूबर 18 -- नक्सलियों पर लगातार हो रहे सुरक्षाबलों के ऐक्शन से अब खौफ का माहौल है। कोल्हान और सारंडा के घने जंगलों में सक्रिय नक्सली संगठन लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने अपना रिक्रूटमेंट सेल बंद कर दिया है और नए कैडर की बहाली पर रोक लगा दी है। संगठन की यह मजबूरी सुरक्षा बलों की लगातार दबिश और सघन अभियान का नतीजा है। सूत्रों के अनुसार, अबतक नक्सली संगठन स्थानीय युवाओं को प्रलोभन और डर दोनों दिखाकर अपने संगठन में भर्ती करते रहे थे। लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ की लगातार कार्रवाई ने उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है। इसी वजह से नक्सलियों ने फिलहाल भर्ती अभियान पूरी तरह रोक दिया है।जनसंपर्क शाखा की गतिविधियां बंद यह भी सामने आया है कि नक्सलियों ने अपनी जनसंपर्क शाखाओं की गतिविधियां भी...