बदायूं, जनवरी 23 -- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने बताया झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने दो बच्चे लापता होने की जानकारी दी। पूर्व में लापता दो बच्चे, अंश पांच वर्ष और अंशिका चार वर्ष जिला रामगढ़ झारखंड पुलिस द्वारा बरामद कर लिये गये हैं। अतिरिक्त एक बच्चा कन्हैया कुमार निवासी ओरमांझी रांची 22 नवंबर 2025 से लापता है। झालसा के सदस्य सचिव ने बच्चे की खोज में प्राधिकरण से सहायता भी मांगी है। कार्यकारी अध्यक्ष झालसा ने डीएलएसए और पीएलवीएस के माध्यम से लापता बच्चे की खोज में प्रयास करने के निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...