धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में एनईपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के तहत क्या-क्या काम हो रहे हैं और कैसे एनईपी को पूरी तरह से धरातल पर उतारा जाए। इस पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को बीबीएमकेयू धनबाद, सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय दुमका, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग व नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर का एनईपी मेंटर बनाया गया है। आईआईटी आईएसएम धनबाद ने चारों विश्वविद्यालय के एनईपी नोडल पदाधिकारी से मिलकर इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। सभी को एकेडमिक कैलेंडर बनाने से लेकर अन्य निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शिक्षकों समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं की कमी से परेशानी हो र...