गुमला, जनवरी 15 -- झारखंड के गुमला में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। गुमला के भरनो के पास हुए हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। भरनो के भड़गांव के पास एक वैन में हाइवा ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन से सभी लोग रांची से गुमला तिलकुट बेचने जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित हाइवा ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, सभी लोग तिलकुट बनाने वाले एक ठेकेदार के अधीन काम करते थे और मेले से तिलकुट बेचकर लौट रहे थे। रांची से गुमला की ओर जा रहे पिकअप/टेम्पो वाहन को गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के समीप एनएच-23 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।...