रांची, जून 29 -- मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। आईएमडी ने 1 जुलाई तक झारखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में रविवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और 2 जुलाई की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी द्वारा रविवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, 30 जून को सुबह 8:30 बजे तक गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। 1 ज...