रांची, दिसम्बर 21 -- झारखंड के झारखंड के सिंहभूम और ओडिशा के झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच रेल पटरियों के पास हाथियों की आवाजाही देखे जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चक्रधरपुर डिवीजन में हाथियों के झुंड की आवाजाही के कारण 22 दिसंबर से 3 दिनों के लिए आधे दर्जन से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार, मेमू ट्रेन सेवाएं 22 से 24 दिसंबर के बीच बंद रहेंगी क्योंकि झारखंड के सिंहभूम और ओडिशा के झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच रेल पटरियों के पास हाथियों का झुंड देखा गया है। खासकर रात के समय बंदामुना के पास हाथियों की हलचल ज्यादा है। इसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है। बताया जाता है कि ट्रेनों की गति कम होने से ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन रही है। इससे ट...