रांची, सितम्बर 16 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में स्कूलों के लिए 2,600 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक व्यवस्था में सुधार करने के लिए हर कदम उठा रही है। सोरेन ने एक कार्यक्रम में कहा, ''हम सभी शिक्षा के महत्व को जानते हैं। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक सरकार राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव कदम उठा रही है। हमने राज्य में 2,600 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।'' सीएम हेमंत ने नवनियुक्त 301 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यहां कक्षा छह से आठ तक के लिए 131 सहायक शिक्षकों तथा कक्षा एक से पांच तक के लिए 170 सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई है। मुख्यमंत्री ने दो सितंबर को 909 सहायक शिक्ष...