धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड सरकार की ओर से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खोले गए आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 18-19 सितंबर को किया जाएगा। पूरे झारखंड में अलग-अलग जगहों पर जिलास्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्यस्तर पर आयोजित ट्रायल में हिस्सा लेंगे। धनबाद में बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि धनबाद में पांच खेलों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसमें फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन और कुश्ती शामिल है। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के बाद आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। इन केंद्रों में रहने-खाने का इंतजाम सरकार की ओर से किया जाता है। इतन...