हजारीबाग, दिसम्बर 17 -- अब तक आपने खबरों में देखा सुना होगा कि राजधानी दिल्ली पलूशन का मार झेल रही है, लेकिन आपका शहर, आपका कस्बा भी अब इसकी चपेट में आने लगा है। जी हां, हजारीबाग की हवा खराब हो गई है। यहां AQI 132 दर्ज किया गया है। शहर की हवा में जहर घुलने लगा है। ऐसे में लाजिमी है कि आपकी चिंता बढ़ेगी। एक तरफ पलूशन बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ कोहरा। ऐसे में लोगों को दोहरी मार पड़ रही है। राज्य की राजधानी रांची में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि यहां धुंध और कोहरे के चलते विमानों की आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है।पलूशन की मार और ठंड का कहर सबसे पहले बात करते हैं पलूशन की। नए अपडेट के मुताबिक, बुधवार को हजारीबाग का एयर क्वालिटी इंडेक्स 132 दर्ज किया गया। इसे अस्वस्थ श्रेणी में रखा गया है। वायु प्रदूषण के इस स्तर का असर विशेष रू...