जमशेदपुर, जून 24 -- झारखंड के 50 हजार रुपए के इनामी एक वांटेड अपराधी को विदेश से भारत लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस अपराधी का नाम निशार हसन उर्फ निशार हुसैन उर्फ ​​निशु है, जो कि हत्या के दो मामलों समेत अवैध वसूली और अन्य कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था, ऐसे में जैसे ही वह मध्य-पूर्व देश बहरीन से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लौटा, जमशेदपुर पुलिस ने हवाई अड्डे के अधिकारियों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 'आरोपी निशार हुसैन जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के साउथ पार्क इलाके का रहने वाला है। करीब दो साल पहले साकची थाना क्षे...