चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत के सातपोटका से झारखंड उडीसा बोर्डर तक लगभग चार किलोमीटर सड़क की हालत बेहद जर्जर और दयनीय बनी हुई है। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डों और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा बढ़ती जा रही है। कोलपोटका पंचायत और आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण इस मुख्य सड़क पर निर्भर हैं। यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख साधन है, बल्कि स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने का भी एकमात्र रास्ता है। लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। बारिश के मौसम में तो ये सड़क कीचड़ और जलजमाव से और भी बदतर हो जाती है, ज...