चतरा, दिसम्बर 29 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर परिसर में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, चतरा जिला ईकाई की एक बैठक अध्यक्ष कैलाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन जिला सचिव सुगम साहु ने किया। बैठक में संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा जिले में हो रहे भ्रष्टाचार, झारखंड आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों, संगठन संचालन हेतु कोष संग्रह तथा सदस्यता अभियान चलाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश सिंह ने बताया कि आगामी 3 जनवरी को रांची स्थित जसपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली सभा में भाग लेने के लिए जिले के सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक आंदोलनकारियों को शामिल होने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही आंदोलनकारियों की मांगों को ...