रांची, दिसम्बर 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, रांची जिला पश्चिमी जोन की बैठक रविवार को बेड़ो के बारीडीह स्थित पड़हा जतरा प्रांगण में हुई। बैठक में निर्णय गया कि तीन जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री के प्रति 'आभार यात्रा संगम' आयोजित किया जाएगा। इस आभार यात्रा में रांची पश्चिम क्षेत्र से लगभग 5,000 झारखंड आंदोलनकारी अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होंगे। आंदोलनकारियों ने सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। मुख्य मांगों में राजकीय मान-सम्मान, अलग पहचान, रोजी-रोजगार नियोजन की गारंटी और जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी के लिए सम्मान पेंशन राशि 50,000 रुपये प्रति माह करने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त समूह बीमा और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ देने की मांग की। मोर्चा के ...