गुमला, दिसम्बर 27 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट बाजार टांड में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक किशोरी केसरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पालकोट प्रखंड संयोजक अजित कुमार विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में प्रस्तावित झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पालकोट के अध्यक्ष पद का चुनाव ,तीन जनवरी को रांची दौरे की योजना, झारखंड आंदोलनकारी सदस्यों को चिन्हित कर सूची तैयार करने तथा पालकोट प्रखंड कार्यालय में संगठन के लिए कार्यालय निर्गत कराने जैसे बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।प्रखंड संयोजक अजित कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार पालकोट प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जब तक आंदोलनकारियों की मांगें पूरी नहीं ह...