रांची, जनवरी 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को वनभोज सह सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड के बारीडीह स्थित केंद्रीय पड़हा परिसर में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुगेश उरांव ने की। सभा में आंदोलनकारियों ने एकजुट होकर सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं। उन्होंने पूर्व विधायक स्व. विश्वनाथ भगत की तस्वीर विधानसभा में लगाने की मांग की। इसके अलावा, आंदोलनकारियों को राजकीय मान-सम्मान, समाज में स्वाभिमान से जीने का अधिकार, बच्चों के लिए रोजगार में शत-प्रतिशत गारंटी, जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने और सम्मान पेंशन की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये करने की मांग की गई। मुख्य अतिथि सह मोर्चा के प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने आंदोलनकारियों से अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की। उन्होंने कह...