धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद निवासी बॉलीवुड एक्टर, राइटर और डायरेक्टर जीशान कादरी की बिग बॉस में इंट्री पूरे झारखंडी स्टाइल में हुई। बिग बॉस के स्टेज पर कंधे में गमछा लटकाए पहुंचे जीशान ने सलमान खान को भी गमछा भेंट किया, जिसे सलमान ने अपने कंधे पर रख कर जीशान का परिचय कराया। देश के चर्चित टीवी शो में शामिल बिग बॉस की शुरुआत सोमवार की देर रात से हो गई। बिग बॉस में दूसरे प्रतिभागी के रूप में स्टेज पर जीशान कादरी के पहुंचने से पहले उनके बारे में टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया। धनबाद के वासेपुर का वीडियो दिखाते हुए बैकग्राउंड से आवाज आती है...ये है वासेपुर, यहां दो टाइप के लोग पाए जाते हैं, एक माफिया गैंग, दूसरे उनके दुश्मन। क्योंकि यहां एक दबंग नहीं है, सभही दबंग है। उन दबंग लोगों में इनका दबदबा हटकर है। उसके बाद गैंग्स ऑफ वा...