कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा स्थित झारखंडी देवी मंदिर में नवरात्र सप्तमी के दिन सोमवार को झारखंडी मंदिर में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष अवनीश द्विवेदी ने कन्याओं का पैर धुलकर, रोली का टीका लगाया फिर हलवा पूरी का प्रसाद खिलाया। नवरात्र मां दुर्गा के सम्मान में मनाया जाने वाला सबसे सम्मानित हिंदू त्योहारों में से एक है। नवरात्र में भक्त व्रत रखकर उत्सव मनाते हैं। नवरात्र के प्रथम दिन से ही झारखंडी में भक्तों का मेला लग रहा है। सोमवार को समिति के पदाधिकारियों द्वारा कन्या पूजन व भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों कन्याओं का पूजन-अर्चन करते हुए उन्हें खीर-पूड़ी का प्रसाद खिलाकर पुण्यार्जन किया गया। इस दौरान झारखंडी मंदिर में भक्तों के जय माता दी के जयकारों से समूचा ...