गिरडीह, जून 2 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। सूबे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झारखंडधाम में सोमवार को संजीवनी वाहक हनुमान जी के प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का आयोजन एक सौ आठ दिनों के लिए संकल्पित हरि कीर्तन के 35दिन पूरे होने पर किया गया। उक्त अनुष्ठान के आचार्य अनिल पंडा, सहयोगी टिकी पंडा, रवि पंडा, सोनू पंडा, दिलीप पांडेय, रंजीत पंडा इस कार्य में सक्रिय सहयोग रहा। भंडारा साप्ताहिक होगा। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश पंडा ने कहा कि भादो में मानस महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झारखंड एवं अन्य प्रदेशों के मानस के वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...