रांची, जुलाई 28 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में स्कूल लेट पहुंचने पर 4 छात्राओं को एक टीचर ने 200 उठक-बैठक करने की सजा सुना दी। इन लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि 200 उठक-बैठक करने के बाद चारों छात्राएं बेहोश हो गईं। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़कियों की हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। इस घटना प्रशासन में हड़कंप मच गया है। परिवारों का आरोप है कि इन छात्राओं को स्कूल 5 मिनट देरी से पहुंचने पर उठक-बैठक कराने के लिए मजबूर किया गया। कथित तौर पर 200 उठक-बैठक करवाने के बाद चारों लड़कियां बेहोश हो गईं। उठक-बैठक करवाने के बाद छात्राओं को उल्टी होने लगी और वे बेहोश हो गईं। उन्हें आनन-फानन में माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। वे पटमदा ब्लॉक ...