दुमका, नवम्बर 2 -- झारखंड में दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अंधविश्वास के चक्कर में चाकू से हमला कर के अपनी बूढी मां की जान ले ली। किसी शख्स ने उसको गुमराह कर दिया था कि उसकी मां डायन है और वही उसकी बेटी की मौत की जिम्मेदार है। पुलिस ने मां की हत्या करने के आरोप में मधुबन गांव के रामजन हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं। गोपीकांदर के थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रामजन हेम्ब्रम ने डायन-बिसाही के शक में अपनी मां मुन्नी सोरेन की हत्या कर दी। किसी शख्स ने उसको बहका दिया था कि तुम्हारी मां डायन है। बहकाने वाले ने यह भी कहा था कि उसकी बेटी की मौत की जिम्मेदार भी तुम्हारी मां ही है। इसी अंधविश्वास में पड़...