रांची, जुलाई 21 -- झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक महिला ने सोते वक्त अपने पति के सिर पर हथौड़े से हमला कर के मार डाला। पुलिस ने आरोपी 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने सोमवार को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला का नाम पूजा कुमारी है। उसने 15/16 जुलाई की दरम्यानी रात को सोते समय अपने पति राजेश कुमार महथा के सिर पर हथौड़े से हमला कर के उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपी महिला ने अपराध को अंजाम देने के बाद दरवाजा बंद कर दिया और अपने बच्चों के साथ फरार हो गई। पुलिस ने रविवार को मृतक की लाश बरामद की। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो सबसे पहले फरार पत्नी पर शक हुआ। इसके बाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सरायकेला) समीर स...