मेदिनीनगर, जुलाई 10 -- झारखंड के पलामू जिले में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की कोशिश करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। घटना बुधवार रात मनातू थाना क्षेत्र के बंशीखुर्द गांव में हुई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि टीम के कम से कम सात लोगों पर हमला किया गया। इसे लेकर जिले के मनातू पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। इसमें 15 नामजद तो 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि पिंटू राम नामक का शख्स अवैध रूप से जंगल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। जब आरोपी जंगल की जमीन को जोत रहा था तब वन विभाग की टीम ने दखल दिया। इस पर राम और ग्रामीणों के एक समूह ने सरकारी कर्मचारियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया। हमले में वनविभाग का गाड़ी भी क्षतिग्रस्त...