बोकारो, जुलाई 11 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम और प्रखंड क्षेत्र में गुरूवार को झामुमों व्यवसाय मोर्चा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष विनोद गर्ग का व्यवसायियों ने जोरदार स्वागत किया। धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, पुराना बाजार सहित अन्य जगहों पर स्वागत सभा का आयोजन किया गया। नवनियुक्त व्यवसाय मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद गर्ग ने मिले जिम्मेदारी पर ईमानदारी के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ सभी मिलकर मोर्चा की मजबूती पर काम करेंगे। बधाई देने वालो में अनिल गोयल , हनुमान प्रसाद पिलानिया , नवीन गर्ग , प्रमोद तापड़िया, पंकज बंसल ,माथुर सिंह , सुरेश बंसल ,कृष्ण कुमार चांडक, सोमर मुंडा , अतुल रजवार सहित अन्य शामिल है। इस दौरान व्यवसायियों ने कहा कि विनोद गर्ग को झामुमो के व्यवसाय मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाने पर मोर्चा जिला में...