कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के नेतृत्व में रविवार को झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर पार्टी नेताओं ने संविधान के 130वें संशोधन का विरोध किया। नेताओं का कहना था कि इस संशोधन में यदि कोई मंत्री या मुख्यमंत्री गंभीर अपराध में 5 साल की सजा पाता है और 30 दिन तक जमानत नहीं मिलती है तो 31वें दिन उसकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाएगी। जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि यह देश के लिए 'काला कानून है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, युवा मोर्चा अध्य...