धनबाद, जनवरी 29 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में झामुमो नेता और उनके रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में बुधवार को जोड़ापोखर थाने में तीन पक्षों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। घटना में झुलसे तीनों घायलों का इलाज पाटलिपुत्र अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात झामुमो नेता मदन राम और उनके रिश्तेदार उत्सव राम के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। मारपीट के दौरान पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। एक पक्ष के अंकित राम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने भाई उत्सव राम और मित्र विनय गुप्ता के साथ डिगवाडीह बाजार में मिथिलेश कुमार की दुकान पर सामान ...