जमशेदपुर, जनवरी 1 -- जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की जिला संयोजक मंडली की ओर से गुरुवार को पूर्व मंत्री रामदास सोरेन की 62वीं जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम साकची पुराना कोर्ट के पास स्थित झामुमो के कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर झामुमो नेताओं ने स्वर्गीय सोरेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में जिला 20सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, कोल्हान परिवहन प्राधिकार के सदस्य प्रमोद लाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन, पूर्व जिला सचिव लालटू महतो, गोपाल महतो, गुरमीत सिंह गिल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...