आदित्यपुर, दिसम्बर 26 -- सरायकेला, सवांददाता । जिले के सरायकेला, खरसावां, कुचाई, बड़ाबाम्बो समेत अन्य जगहों पर गुरुवार को शहीद निर्मल महतो की 76वीं जयंती मनायी गयी। झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चल राज्यहित और जनता के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया। सरायकेला में जोबा माझी कैंप कार्यालय में झामुमो नगर अध्यक्ष शम्भू आचार्य के नेतृत्व में वीर शहीद निर्मल महतो कि जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भोला महंती ने कहा कि 25 दिसंबर 1950 को जमशेदपुर में जन्मे सुनील महतो झामुमो के संस्थापक सदस्य थे और दो बार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष भी रहे। वे गरीब गुरबा और मजदूरों के मसीहा थे। व्यवसाय मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरी लोहार ने कहा कि निर्मल महतो आंदोलन की उपज न...