चतरा, अगस्त 27 -- इटखोरी,प्रतिनिधि । झारखंड मुक्ति मोर्चा के चतरा जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन ने जिला कमेटी का विस्तार कर दिया है। जिला अध्यक्ष के अनुशंसा पर पार्टी के केंद्रीय समिति ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस बाबत पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कार्यालय आदेश जारी कर चतरा जिला समिति के साथ-साथ सभी मंच मोर्चा पदाधिकारियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। जिला अध्यक्ष द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में झामुमों केंद्रीय समिति ने जिले सहित इटखोरी, हलमता पंचायत के बेलहरी गांव निवासी नितेश भारती को छात्र संघ का जिला सचिव बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...