गोड्डा, जुलाई 15 -- गोड्डा। जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकारणी समिति,गोड्डा की एक अति आवश्यक बैठक सोमवार को शौंडिक संघ भवन भतडीहा गोड्डा में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेम नन्दन कुमार ने किया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जाना है , उसमें प्रत्येक मतदान केंदों पर प्रत्येक रजिस्टर्ड राजनैतिक दलों को एक एक बूथ लेबल एजेंट देना है । इसपर झारखंड मुक्ति मोर्चा गोड्डा ने 25 जुलाई तक जिला के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त करने का निर्णय लिया। इसके लिए सभी प्रखंड एवं नगर के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में एक स्थाई पार्टी कार्यालय बनाया जाएगा जो स...