कोडरमा, सितम्बर 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति की बैठक रविवार को लखीबागी स्थित सरना स्थल ग्राउंड में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने की, जबकि संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर व प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कोडरमा विधायक पर विकास कार्यों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करती हैं। वहीं, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि विधायक धर्म और जाति आधारित मुद्दों में अधिक रुचि रखती हैं। बैठक के दौरान अन्य दलों को छोड़कर दर्जनों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। उनका स्वागत अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया गया। बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य संजय पा...